कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें और उनके भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को निशाना बना रही है तथा वे दोनों सुरक्षित नहीं हैं. सुश्री बनर्जी ने बालुरघाट के कुमारगंज के चकराम राय ग्राउंड और बालुरघाट टाउन क्लब ग्राउंड में पार्टी प्रत्याशी बिप्लब मित्रा के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. कुमारगंज की सभा में मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के बयान को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे (भाजपा नेता) बम फोड़ने की बातें कर रहे हैं. तृणमूल के बिखरने का दावा कर रहे हैं. बम क्या पहले ‘पटाखा’ फोड़कर दिखायें. मैं और अभिषेक टारगेट पर हैं. ये लोग हमारी जान भी ले सकते हैं. हमें जान का खतरा हो सकता है. मैं सभी से, तृणमूल नेताओं और पश्चिम बंगाल के लोगों के खिलाफ साजिश को लेकर सतर्क रहने का आग्रह करती हूं. इसके बाद ही उन्होंने एक शेर पढ़ा: रहा गुलशन तो फूल खिलेंगे, रही जिंदगी तो फिर मिलेंगे. गौरतलब है कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक सभा के दौरान कथित तौर पर कहा था कि ‘इस हफ्ते एक बड़ा बम फटेगा. इस हफ्ते की शुरुआत में आप लोग देखियेगा, मैं अभी नहीं कहूंगा, ऐसा बम फटेगा कि तृणमूल और उसके नेता संभल नहीं पायेंगे.’ शुभेंदु अधिकारी का नाम लिये बगैर सुश्री बनर्जी ने कहा: एक ‘विश्वासघाती’ है, जो अपने परिवार और गलत तरीके से कमाई गयी संपत्ति को बचाने के लिए भाजपा में शामिल हुआ है. मैं उसे बता दूं, चॉकलेट बम विस्फोट करने की उसकी धमकी मायने नहीं रखती है. इसके जवाब में हम पटाखे फोड़कर उसका मुकाबला करेंगे. 15 लाख रुपये लोगों के खाते में भेजने की बात कहने वाले जुमलेबाज यह समझ लें कि पटाखे हम भी फोड़ेंगे. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा में शामिल कुछ ‘विश्वासघाती’ यह पूछते हैं कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ने क्या किया है? मैं यह कहना चाहती हूं, अभी क्या बंगाल में चुनाव हो रहा है, जो मुझसे कैफियत मांगा जा रहा है? यह लोकसभा चुनाव है. यह दिल्ली का चुनाव है. इसलिए देश के लिए अभी तक क्या किया, इसकी कैफियत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देनी होगी. प्रधानमंत्री मोदी बंगाल में आकर यह कहकर गये हैं कि बंगाल में उन्हें ‘ममता जी’ काम नहीं करने दे रही हैं. मैं उनसे यह कहना चाहती हूं कि अपनी आखें खोलकर देंखे. बालुरघाट एयरपोर्ट का काम पूरा हुआ या नहीं? हम ‘बेलूरघाट’ नहीं, बल्कि ‘बालुरघाट’ में आकर यह कह रहे हैं. एयरपोर्ट पूरी तरह बन गया है, लेकिन आप (केंद्र सरकार) विमान नहीं दे रहे हैं. यहां परिसेवा शुरू नहीं कर रहे हैं. अगर आप (प्रधानमंत्री) चुनाव के दौरान एयरपोर्ट की परिसेवा शुरू कर देंगे, तो संभवत: कई लोग सोचेंगे कि हमारे दबाव से ऐसा हुआ. हम (तृणमूल) आपके ‘प्रेशर कुकर’ हैं. हमें जनता के हित के लिए दबाव तो देना ही पड़ेगा.” एक बार फिर सुश्री बनर्जी ने दूरदर्शन के लोगो का रंग बदले जाने को लेकर भगवाकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा: यदि वह (भाजपा) सत्ता में लौटती है, तो भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे. ‘एक व्यक्ति, एक पार्टी का शासन’ होगा और विभिन्न समुदायों के धार्मिक अधिकार खतरे में पड़ जायेंगे. सुश्री बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के पास बहुत रुपये हैं, इसलिए वो झूठ बोलकर हर दिन अरबों रुपये का विज्ञापन कर रही है. लेकिन 100 दिनों के रोजगार योजना की राशि बंगाल के वंचित श्रमिकों को देने के लिए पैसे नहीं हैं. गरीब श्रमिकों को तीन साल तक उनकी पारिश्रमिक से वंचित रखा गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
मैं और अभिषेक भाजपा के निशाने पर, हम सुरक्षित नहीं : ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें और उनके भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को निशाना बना रही है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement