WB News : पश्चिम बंगाल में आयकर विभाग ने राज्य के मंत्री अरूप विश्वास (Minister Arup Biswas) के भाई स्वरूप विश्वास के घर पर छापेमारी की है. आयकर विभाग के अधिकारी न्यू अलीपुर स्थित उनके घर की तलाशी ले रहे हैं. घर के बाहर केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है.आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह से कोलकाता में पांच जगहों पर तलाशी ली जा रही है. न्यू अलीपुर में स्वरूप के घर के अलावा बेहाला के पर्णश्री इलाके के कई जगहों पर भी तलाशी चल रही है. हालांकि, बुधवार को स्वरूप के घर की तलाशी क्यों ली गई, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
कोलकाता में कई जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, ‘ईडन रियल एस्टेट’ और ‘मल्टीकॉन रियल एस्टेट’ नाम की दो कंपनियों के उच्च पदस्थ अधिकारियों के घरों पर भी तलाशी चल रही है. दोनों कंपनियों पर इनकम टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि स्वरूप के घर पर छापेमारी और इन दोनों संगठनों के खिलाफ जांच के बीच क्या संबंध है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, स्वरूप के घर की तलाशी लेकर कई दस्तावेज जुटाने की कोशिश की जा रही है.
WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की
अरूप के भाई स्वरूप विश्वास टॉलीवुड क्रू संगठन के हैं प्रमुख
राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास टालीगंज से तृणमूल विधायक हैं. सुनने में आया है कि टालीगंज के सिनेमाघरों में अरूप का काफी दबदबा है. अरूप के भाई स्वरूप टॉलीवुड क्रू के एक संगठन के प्रमुख हैं. मंत्री के भाई को पूछताछ का भी सामना करना पड़ा है. आयकर अधिकारियों ने स्वरूप की पत्नी जुई बिस्वास से भी बात की. केन्द्रीय बलों को भी तैनात किया गया है.