कोलकाता : कोलकाता में आधी रात से तड़के सुबह तक हुड़दंगियों के हंगामा मचाने के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सन्नाटा पसरा है. मरीजों की भर्ती बंद है. वहीं, इमरजेंसी समेत ENT, ट्राना विभाग में रखी कई चीजों को तहस-नहस कर दिया गया है. वहीं, जरूरी उपकरण, कागजात, दवाइयां, गेट, ए.सी. फ्रीज को तोड़ दिया है.
कोलकाता के पुलिस कमीश्नर बोले- हमने नहीं किया किसी का बचाव
वहीं, इस घटना के बाद कोलकाता के पुलिस कमीश्नर ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने किसी का बचाव नहीं किया. मीडिया के एक तबके ने दुष्प्रचार किया. जिसके कारण तनाव बढ़ा है. हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. हम सबूतों का इंतजार कर रहे हैं. अफवाहों के आधार पर हम किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते.
आधी रात कोलकाता के कई इलाकों में सड़क पर उतरी महिलाएं
बता दें कि डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद से पूरे राज्य में उबाल है. आधी रात महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए कोलकाता के कई इलाकों में महिलाएं सड़क पर उतर आयीं. कई स्थानों पर लाखों की संख्या में नर-नारियों ने डॉक्टर रेप-मर्डर के बाद प्रतिवाद जताया है. बता दें कि डॉक्टर से दरिंदगी मामले में दिल्ली से मॉनिटरिंग हो रही है. एडिशनल डायरेक्टर स्तर के अधिकारी सहित 20 लोगों की विशेषज्ञ जांच में जुटी है.
अभिषेक बनर्जी बोले- 24 घंटे में दोषियों को गिरफ्तार करें पुलिस
वहीं, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस मामले पर आक्रोश जताया है. उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी और बर्बरता ने सभी सीमाओं को पार कर दिया है. उन्होंने पुलिस से दोषियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने का आग्रह किया है. वहीं, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इसमें दखल दें. बता दें कि घटना के बाद से ही कोलकाता के वीआईपी रोड पर तेघड़िया-लेकटाउन के बीच भीषण जाम लगा. जिसमें सैंकड़ों गाड़ियां फंसी रही.