Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या से पूरे देश में उबाल है. पूरे देश में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कोलकाता से लेकर दिल्ली और पूरे देश में सड़कों पर प्रदर्शन हो रही है. घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी बोस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ममता सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इसी कड़ी में राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलने वाले हैं. उन्होंने उनसे मुलाकात का समय मांगा है.
सरकार से एक्शन चाहिए प्रोटेस्ट नहीं- राज्यपाल
बता दें, घटना को लेकर राज्यपाल सीवी बोस ने कहा कि उन्हें कसूरवारों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए, प्रोटेस्ट करने का कोई औचित्य नहीं है. लोगों को सरकार से एक्शन की उम्मीद होती है प्रोटेस्ट की नहीं. सीवी बोस ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री को मैंने पत्र लिखा और कार्रवाई का सुझाव दिया. लेकिन ममता बनर्जी की तरफ से पत्र का कोई जवाब नहीं आया.
धर्मेंद्र प्रधान ने साधा ममता सरकार पर निशाना
इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि ममता सरकार और उनकी पुलिस जितना लोगों को डराएगी न्याय के लिए लोगों की आवाज उतनी ही तेज होगी. उन्होंने कहा कि बंगाल पुलिस की कार्रवाई तानाशाही है.
पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हत्याकांड मामले में पद्म पुरस्कार से सम्मानित 70 से ज्यादा लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कोलकाता के जघन्य दुष्कर्म और हत्याकांड के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
जूनियर डॉक्टर का आंदोलन जारी, पूरे बंगाल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
बता दें, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हत्याकांड मामले में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर की हड़ताल रविवार को भी जारी है. हड़ताल के कारण लगातार 10वें दिन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. सरकारी अस्पतालों में रविवार को ओपीडी बंद रहने के कारण मरीजों की भीड़ कम रही, लेकिन वरिष्ठ चिकित्सकों ने आपातकालीन विभाग में सेवाएं जारी रखीं. प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि जब तक हमारी बहन को न्याय नहीं मिल जाता और सरकार हमारी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं कर देती, हम अपना विरोध जारी रखेंगे. भाषा इनपुट से साभार
BJP ज्वॉइन करने की अटकलों पर चंपाई का न इंकार न इककार, देखें वीडियो