20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB Crime News : सीएए के आतंक से परेशान युवक ने कर ली आत्महत्या, जानें पूरा मामला

WB Crime News : देशभर में सीएए कानून लागू होने के बाद से फिर से वह आतंकित रहने लगा. गुरुवार सुबह को उसने अचानक फंदे से लटककर ऐसा कदम उठा लिया, इस बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजीनगर इलाके में एक युवक को कमरे में फंदे से लटके हालत में पाया गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृतक की पहचान देवाशीष सेन गुप्ता के तौर पर हुई है. वह सुभाषग्राम इलाके का निवासी था. अपनी मां की मौत के बाद पिता के साथ मौसी के घर पर रहता था. युवक की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों का दावा है कि मृत युवक कुछ दिन पहले देशभर में सीएए (CAA) कानून लागू होने के बाद से काफी आतंकित रह रहा था. खबर पाकर नेताजीनगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या था मामला
पुलिस का कहना है कि परिवार के सदस्यों से खबर पाकर जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो युवक को फंदे से लटके हालत में पाया. कारण के बारे में पूछताछ करने पर मृतक की मौसी ने चौंकानेवाला खुलासा किया. मृतक की मौसी ने कहा कि हाल ही में देशभर में सीएए कानून के लागू होने के बाद से देवाशीष काफी आतंकित रह रहा था. उनका दावा है कि इसके पहले वर्ष 2019 में भी देशभर में एनआरसी लागू करने की बात उठने पर उस समय भी देवाशीष काफी आतंकित रहने लगा था. काफी समझाने पर वह थोड़ा नॉर्मल हुआ था. हाल ही में देशभर में सीएए कानून लागू होने के बाद से फिर से वह आतंकित रहने लगा. गुरुवार सुबह को उसने अचानक फंदे से लटककर ऐसा कदम उठा लिया, इस बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

Mamata Banerjee : इससे पहले भी कई बार जख्मी हो चुकी हैं ममता बनर्जी

खास बातें

  • नेताजीनगर थानाक्षेत्र में स्थित सुभाषग्राम इलाके की घटना
  • मृतक की मौसी ने कहा, इसके पहले वर्ष 2019 में एनआरसी के तनाव से था परेशान, काफी समझाने पर हुआ था सामान्य
  • पिछले कुछ दिनों से सीएए लागू होने के बाद डिटेंशन कैंप में जाने के डर से था आतंकित, समझाने की हो रही थी कोशिश

WB : ममता बनर्जी की सरकार ने धूपगुड़ी को बनाया अलग सब-डिवीजन, अभिषेक बनर्जी ने कहा : कोथा दियेची कोथा रेखेछी..

क्यों रहता था वह आतंकित
मृतक की मौसी का कहना है कि कई पीढ़ी के पहले देवाशीष के परिवार के सदस्य बांग्लादेश से आये थे. लेकिन देवाशीष का वोटर कार्ड, आधार कार्ड इसी देश व इसी राज्य का बना हुआ है. देवाशीष के पिता के कागजात अभी परिवार के पास नहीं हैं. इसे लेकर देवाशीष चिंतित रहने लगा था. मृतक की मौसी का कहना है कि, देवाशीष अक्सर अपने पिता के कुछ आवश्यक कागजात नहीं होने के कारण पहले पिता के फिर उसे खुद के डिटेंशन कैंप में जाने का डर सता रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी कारण उसने यह कदम उठाया होगा. पुलिस का कहना है कि फिलहाल सामान्य यूडी केश लॉज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. परिवार के सदस्यों का बयान लिया जा रहा है. हालांकि अभी इसे लेकर किसी भी परिवार के सदस्यों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सर पर बैंडेज लगी स्थिति में पहुंची गार्डेनरीच, जानें क्या कहा सीएम ने..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें