Kolkata News : कोलकाता के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नौ अगस्त को जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद से ही जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. घटना के खिलाफ जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के बैनर तले चिकित्सकों ने हड़ताल भी की थी. इसी बीच, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि नौ अगस्त से 17 अक्टूबर के बीच स्वास्थ्य साथी योजना के तहत 563 चिकित्सकों ने इलाज के लिए विभाग से 54.39 करोड़ रुपये क्लेम किया है.
स्वास्थ्य साथी योजना सेडाॅक्टरों को मिले 54.39 करोड़ रुपये
बताया गया है कि इस दौरान जूनियर डॉक्टरों ने निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में ड्यूटी करके करोड़ों रुपये कमाये हैं. स्वास्थ्य भवन के मुताबिक, इन जूनियर डॉक्टरों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य साथी योजना के तहत मरीजों के इलाज से 54.39 करोड़ रुपये मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 563 जूनियर डॉक्टरों का नाम सामने आया है. हालांकि, इनमें पांच चिकित्सकों की आय का आंकड़ा चौंकाने वाला है. पांच डॉक्टरों ने 1.88 करोड़ रुपये का क्लेम किया है.
Also Read : WB Crime News : मां को किया फोन कहा, ‘वो मुझे जीने नहीं देंगे’
तृणमूल नेता कुणाल घोष ने किया कटाक्ष
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के बाद, तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन पर कटाक्ष किया है. पूर्व सांसद कुणाल घोष ने एक्स हैंडल से व्यंग्य करते हुए पूछा, “क्या क्रांतिकारी कुछ बोलेंगे?” श्री घोष ने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से पता चलता है कि कई डॉक्टरों ने सरकारी अस्पतालों में सेवाएं बंद रखी थी, लेकिन वह निजी अस्पताल व नर्सिंग होम में मरीजों को देख रहे थे.
Also Read : Train Cancelled news : सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई ट्रेनें रद्द