Kolkata News : पश्चिम बंगाल सरकार ने मेडिकल परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए कई कड़े कदम उठाये हैं. अब सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं होंगी. वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने नयी व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है. परीक्षा के समय विश्वविद्यालय के अधिकारी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखेंगे. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल व निदेशकों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया.
परीक्षा में होगी कड़ी निगरानी
बता दें कि विगत 21 अक्तूबर को राज्य सचिवालय नबान्न में जूनियर डॉक्टरों ने सीएम ममता बनर्जी के साथ बैठक की थी, जिसमें परीक्षा में नकल का मुद्दा उठा था. बैठक के बाद स्वास्थ्य विश्वविद्यालय ने नकल रोकने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) जारी किया है. परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग रोकने के भी निर्देश दिये हैं.
Also Read : Suvendu Adhikari : ऐसा क्या हुआ कि केंद्र को बढ़ानी पड़ गई शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा
अब परीक्षा केंद्रों में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
इसी के तहत अब परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे और पूरी परीक्षा को रिकॉर्ड किया जायेगा. इसे एक साल तक विश्वविद्यालय में सुरक्षित रखा जायेगा. इसकी रिकॉर्डिंग स्वास्थ्य विश्वविद्यालय को भेजी जायेगी. परीक्षा खत्म होने के तीन दिनों के भीतर संबंधित कॉलेजों को फुटेज भेजना अनिवार्य होगा. अन्यथा उक्त कॉलेज का परीक्षा परिणाम रोक दिया जायेगा.
Also Read : Kolkata Good News : अब गंगा नदी के नीचे बनेगा सबवे, आप भी उठा सकेंगे लुत्फ, जानें कैसे