Kolkata News: दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके स्थित एक गुप्त ठिकाने पर छापेमारी कर कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम शेख शोएब अली, शेख फरहान कमल, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद हरीश अयाज, शेख अनवर हुसैन, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद जुनैद, अल्साबा इमाम उर्फ यासिर, अयान खान, हामजा इकबाल, मोहम्मद अजान, उमैद अली, सैफ इकबाल, सैफ फैजल, आदिल हुसैन, नूर अहमद शेख, मोहम्मद उमरान, अफरोज अहमद हैं. सभी करया, तपसिया, हावड़ा, वाटगंज और बेनियापुकुर के निवासी हैं. इनके पास से लैपटॉप, राउटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं कुछ दस्तावेज जब्त किये गये हैं. पुलिस ने मंगलवार को सभी आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने सभी को 19 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने निर्देश दिया.
पुलिस को मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार, पुलिस को खबर मिली थी कि बालीगंज थाना अंतर्गत मिलन रोड स्थित एक इमारत की पहली मंजिल पर एक कमरे में अवैध कॉल सेंटर खोल विदेशियों को ठगा जा रहा है. इसके बाद एआरएस की टीम ने सोमवार रात वहां छापेमारी कर 19 लोगों को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि वे खुद को एंटी वायरस बनाने वाली नॉर्टन कंपनी का कर्मचारी बताते थे.
लैपटॉप हैक कर चुरा लेते थे डेटा
यूएसए के नागरिकों को फोन कर उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अपडेट करने के नाम पर उनका कंप्यूटर एवं लैपटॉप हैक कर डेटा चुरा लेते थे. गिरोह के सदस्यों ने बताया कि कंप्यूटर व लैपटॉप से डेटा चुराने के बाद उसे फिर से सामान्य करने के नाम पर वे विदेशी नागरिकों से 30 से 300 डॉलर तक वसूलते थे.
पुलिस कर रही है पूछताछ
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) अतिरिक्त प्रभार (क्राइम) रूपेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उनके गिरोह में और कितने लोग हैं. साथ ही उनसे ठगी की राशि भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है.