17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार

दिवाली के पहले बिना लाइसेंस पटाखे बेचने वालों की धरपकड़ जारी है.

संवाददाता, हावड़ा

दिवाली के पहले बिना लाइसेंस पटाखे बेचने वालों की धरपकड़ जारी है. इसी क्रम में हावड़ा थाने की पुलिस ने जीटी रोड से 30 किलो पटाखा जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुभाष तुरी है. वह बेलगछिया भगाड़ का रहने वाला है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी पुलिस ने 126 किलो पटाखा जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

टीटागढ़ : 48.9 किलो प्रतिबंधित पटाखे किये गये जब्त, एक गिरफ्तार

टीटागढ़. टीटागढ़ थाने की पुलिस ने रविवार रात बऊबाजार इलाके से कालीपूजा से पहले बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये और विवेक सिंह (45) नामक एक व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, उसके पास से तीन बॉक्स में 48.9 किलो प्रतिबंधित पटाखे बरामद किये गये. वह दुकान में चोरी छिपे पटाखों की बिक्री कर रहा था.

गोपालनगर : प्रतिबंधित पटाखों के साथ पकड़ा गया एक व्यवसायी

बनगांव. गोपालनगर थाने की पुलिस ने कदमतला बाजार इलाके में रविवार रात अभियान चलाकर एक दुकान से 15 किलो प्रतिबंधित पटाखों के साथ एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम विधू भूषण दास है. वह गोपालनगर थाना के संतोषपुर का निवासी है.

अवैध पटाखों के खिलाफ चला अभियान : बारासात. उत्तर 24 परगना के बारासात थाने की पुलिस ने सोमवार को बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे जब्त किये. पुलिस के मुताबिक, अवैध पटाखों के खिलाफ बारासात थाने की पुलिस व दमकल विभाग संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं और जब्त किये जा रहे पटाखों को नष्ट किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें