24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में खोले जायेंगे सुफल बांग्ला के और 350 आउटलेट

अब राज्य में और 350 आउटलेट खोले जायेंगे, ताकि उच्च मुद्रास्फीति के इस दौर में आमलोगों को मदद मिले

कोलकाता. महंगाई के दौर में किफायती मूल्य पर आमलोगों तक फल, सब्जी व मछली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से अब तक 646 सुफल बांग्ला आउटलेट खोले गये हैं. अब राज्य में और 350 आउटलेट खोले जायेंगे, ताकि उच्च मुद्रास्फीति के इस दौर में आमलोगों को मदद मिले. इसके लिए राज्य सरकार के बजट में 200 करोड़ रुपये आवंटित करना का प्रस्ताव दिया गया है. राज्य सरकार के बजट के अनुसार, सुफल बांग्ला के आउटलेट में ताजे फल, सब्जी, आलू-प्याज सह मछली बेचने के लिए इन्हें सीधे कृषक से खरीदे जाते हैं, ताकि कृषकों को बेहतर मूल्य मिल सके. बजट में यह प्रस्ताव रखा गया है कि अब सब्जी व अन्य कृषि उपज की खरीद के लिए विनियमित बाजार समिति हाटों में 200 खरीद केंद्र स्थापित किये जायेंगे. इस उद्देश्य से ही बजट में 200 करोड़ रुपये का आवंटिन किये जाने का प्रस्ताव रखा गया है. कृषि उपज की पैकेजिंग और भंडारण के लिए कटाई के बाद प्रबंधन सुविधाएं मूल्य सुनिश्चित करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. किसानों को समर्थन देने के लिए प्राथमिक प्रसंस्करण, छंटाई, ग्रेडिंग, पैकेजिंग और प्रसंस्करण के लिए कृषि मशीनीकरण की योजना के तहत वित्तीय सहायता देने का प्रस्ताव बजट में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें