20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में महत्वाकांक्षी नेताओं का जमावड़ा : भाजपा

कोलकाता : भाजपा ने आज कहा कि पटना में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह से भाजपा विरोधी मोर्चा के आकार लेने का कथित संदेश भ्रामक है क्योंकि उसमें शामिल होने वाले विभिन्न दलों के सभी नेता महत्वाकांक्षी हैं जिससे उनका साथ आना बड़ा मुश्किल है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कुमार के […]

कोलकाता : भाजपा ने आज कहा कि पटना में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह से भाजपा विरोधी मोर्चा के आकार लेने का कथित संदेश भ्रामक है क्योंकि उसमें शामिल होने वाले विभिन्न दलों के सभी नेता महत्वाकांक्षी हैं जिससे उनका साथ आना बड़ा मुश्किल है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, फारुक अब्दुल्ला, शरद पवार और एच. डी. देवेगौडा समेत कई विपक्षी नेता पहुंचे लेकिन वे सभी बड़े ही महत्वाकांक्षी हैं, ऐसे मे उनका साथ आना बड़ा कठिन है.

यहां पार्टी की सोशल मीडिया वालंटियर्स मीट में शामिल होने पहुंचे पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल जैसे कई लोग वहां एकत्र हुए थे. लेकिन उन्होंने वहां से जो संदेश भेजने की कोशिश की वह बडा भ्रामक है. उन सभी की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा है. ऐसा जान पडता है कि एक ही म्यान में कई तलवार.जब पात्रा से पूछा गया कि क्या तीसरा मोर्चा वैकल्पिक ताकत के रुप में उभर सकता है, पात्रा ने कहा कि तीसरा मोर्चा विफल मोर्चा है और इतिहास बार- बार इसका गवाह रहा है. यह पहली बार नही है कि

उन्होंने तीसरे मोर्चे को बनाने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हुआ. बिहार चुनाव में भाजपा की करारी हार पर पात्रा ने कहा कि यह लोकतांत्रिक देश है जहां पार्टियां चुनाव जीतती हैं और हारती हैं. यदि बिहार में हम चुनाव जीत जाते मैं बड़ा खुश होता. हम गंठबंधन सरकार को बधाई देते हैं. हम उन्हें शुभकामना भी देते हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महागंठबंधन पास हो गया क्योंकि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव फेल अयोग्य कर दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें