Abhishek Banerjee : शहीद दिवस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा, जिन्होंने कहा था अबकी बार 400 पार, वे 240 पर ही रुक गए. जिन्होंने बंगाल में कहा अबकी बार 200 पार उन्हें जनता और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 70 पर रोक दिया है. भाजपा के पास ED-CBI-IT जैसी सभी एजेंसियां हैं लेकिन तृममूल के पास जनता जनार्दन और तृणमूल सैनिक(समर्थक) हैं.
अभिषेक बनर्जी ने नीट घोटाले में धर्मेंद्र प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की
अभिषेक बनर्जी ने कहा, 21 जुलाई 2022 के एक दिन बाद ईडी ने पार्थ चटर्जी के घर पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हम गलती करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बचाते. हम अन्याय नहीं होने देते. लेकिन अगर एसएससी-टेट घोटाले में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पार्थ चटर्जी के घर पर सवाल उठाए जा सकते हैं और उन्हें ईडी द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है,तो नीट घोटाले के लिए धर्मेंद्र प्रधान को क्यों गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए, जो आजादी के बाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है. यह भेदभाव क्यों?
Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा, चुनाव में हार सामने देख टीएमसी की हताशा चरम पर
तृणमूल समर्थकों से 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारी का मिला निर्देश
अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल समर्थकों से 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने को कहा.बनर्जी ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में सभी स्थानीय नेताओं के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी.उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक महीने से मैंने छुट्टी ले रखी थी क्योंकि मैं परिणामों का गहन विश्लेषण कर रहा था और आप अगले तीन महीने में परिणाम देखेंगे. जिन लोगों ने पार्टी के हितों के खिलाफ काम किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. अभिषेक बनर्जी ने कहा, भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) और केंद्रीय बलों पर भरोसा किया लेकिन हमें बंगाल के लोगों पर भरोसा था.