कोलकाता. कूचबिहार के सिताई से भाजपा उम्मीदवार दीपक राय ने दावा किया कि होकदाह अदाबारी एसएसके प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर ईवीएम के पहले दो बटन पर टेप चिपका हुआ पाया गया. इसके बाद दीपक राय ने पीठासीन अधिकारी और अन्य मतदानकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा : यह चुनाव प्रक्रिया का गंभीर उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें मिलने के बाद वह स्वयं बूथ में घुसे और वहां ईवीएम पर लगे टेप को हटाया. सूत्रों ने बताया कि इस घटना को लेकर दीपक राय और पीठासीन अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार के आने तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था. तृणमूल ने दीपक राय पर मतदान प्रक्रिया बाधित करने और अशांति फैलाने का आरोप लगाया. मदारीहाट में भाजपा उम्मीदवार राहुल लोहार की कार पर हमला : वहीं, मदारीहाट में भाजपा उम्मीदवार राहुल लोहार की कार में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गयी. सूत्रों ने बताया कि राहुल लोहार मदारीहाट ग्राम पंचायत के अंतर्गत मुजनई में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने गये थे, तभी उन्हें तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा. सूत्रों ने बताया कि उनकी कार रोक दी गयी और कथित तौर पर उस पर पत्थर फेंके गये. तृणमूल समर्थकों ने दावा किया कि भाजपा सांसद और पूर्व विधायक मनोज तिग्गा पिछले पांच वर्षों में इलाके में नहीं दिखे और न ही कोई विकास कार्य हुआ. राहुल लोहार के खिलाफ भीड़ ने ”वापस जाओ” के नारे भी लगाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है