संवाददाता, कोलकाता
दीपावली से पहले की रात महानगर में हवा की गुणवत्ता चिंताजनक दिखी. दीवाली बाद इसके और बदतर होने की आशंका जतायी गयी है. बुधवार की शाम कोलकाता व हावड़ा के विभिन्न जगहों पर पटाखे फोड़े गये, जिससे प्रदूषण की मात्रा बढ़ गयी. रात सात बजे से नौ बजे तक मध्य कोलकाता व उसके आसपास हवा गुणवत्ता इंडेक्स (एक्यूआइ) 123 रहा. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि कोलकाता की मौजूदा स्थिति संवेदनशील स्तर पर है. विक्टोरिया मेमोरियल के आसपास एक्यूआइ 80 से 107 के बीच दर्ज किया गया. जादवपुर इलाके में यह 78 से 99 के बीच रहा. अमेरिकी दूतावास के पास स्थिति खराब देखी गयी. रात सात बजे यहां का एक्यूआइ 149 था. देर रात में यह घट कर 107 पर पहुंचा. रवींद्र भारती विवि इलाके में यह 99-125, बालीगंज में 94-99, फोर्ट विलियम इलाके में 95-99, रवींद्र सरोवर इलाके में 67-85, विधाननगर इलाके में 94-99, टेंगरा, दमदम, तेघरिया में 100 के आसपास था. हावड़ा के बाली में यह 100-105, हावड़ा के पद्मपुकुर में 100 से 102, बेलूरमठ में 95 से 102 के बीच रहा. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक एक्यूआइ यदि 101 से 200 होता है तो इसे हानिकारक व संवेदनशील माना जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है