12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा में 25 से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के पहले हुई सर्वदलीय बैठक

पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले सोमवार से शुरू होगा. इससे पहले शुक्रवार दोपहर सर्वदलीय बैठक हुई.

भाजपा ने किया बहिष्कार

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले सोमवार से शुरू होगा. इससे पहले शुक्रवार दोपहर सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि पहले दिन शोक प्रस्ताव पढ़ा जायेगा. फिर सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी जायेगी. अगले दिन यानी मंगलवार 26 नवंबर को संविधान दिवस है. उस दिन स्पीकर प्रस्ताव पेश करेंगे और ये चर्चा दो दिनों तक होगी. देशभर में 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया जा रहा है. लोकसभा में मनाया जाने वाला यह पर्व विधानसभा में भी उतना ही महत्वपूर्ण होगा. इस प्रस्ताव पर चर्चा में विपक्ष भी हिस्सा लेगा. इस बीच, अगले 28 नवंबर को कृषि और कृषि विपणन विभाग, खाद्य प्रसंस्करण विभाग और बागवानी विभाग द्वारा प्रस्तुत स्थायी समिति रिपोर्ट पर चर्चा की जायेगी.

शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में राज्य के कई मंत्रियों और विधानसभा सदस्यों ने हिस्सा लिया, पर विपक्ष का कोई भी विधायक उपस्थित नहीं था. एक सवाल के जवाब में श्री बनर्जी ने बताया कि मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य अगली 27वीं बैठक में प्रस्ताव रखेंगी. इसे पहले ही सम्मिट किया जा चुका है. इस पर चर्चा की जायेगी. दमदम से लंदन न्यूयॉर्क, शिकागो आदि के लिए सीधी उड़ान सेवाएं बंद हैं. कोलकाता के लोगों को दिल्ली और दोहा के रास्ते विदेश यात्रा करनी पड़ती है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. उन्होंने बताया कि अगले गुरुवार को विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की फिर बैठक होगी. अगली बैठक में गतिविधियों और चर्चा के विषयों पर निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें