खड़दह.
केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को सत्तारूढ़ दल पर जमकर निशाना साधा. उत्तर 24 परगना के खड़दह के बिलकांदा में घर-घर भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान पत्रकारों के कई सवालों का उन्होंने जवाब दिया. भाटपाड़ा में तृणमूल नेता अशोक साव की गोली मारकर हत्या के प्रसंग में श्री मजूमदार ने कहा कि पीड़ित परिवार खुद ही राज्य सरकार की पुलिस पर विश्वास नहीं कर रहा है. वे एनआइए जांच की मांग कर रहे हैं. वे लोग कोर्ट में जायें. अगर वे लोग हमसे मदद मांगेंगे, तो भाजपा उनकी मदद करेगी. श्री मजूमदार ने कहा कि हमलोग नहीं चाहते हैं कि किसी की भी हत्या हो. तृणमूल के भी किसी कर्मी की हत्या होना ठीक नहीं है. हमलोग हर अन्याय के खिलाफ न्याय चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कर्मी की हत्या हो रही है क्योंकि तृणमूल में रुपये पैसे के भाग-बंटवारे को लेकर ही कर्मियों की हत्या हो रही है.बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह की रशियन केमिकल से हत्या करने की आशंका जताये जाने वाले उनके (अर्जुन सिंह) बयान के प्रसंग पर श्री मजूमदार ने कहा कि अर्जुन सिंह के पास जरूर कुछ तथ्य है. जब उन्होंने ऐसा कहा है, तो जरूर उनके पास कुछ वैसा इनपुट है. तृणमूल कुछ भी कर सकती है. श्री मजूमदार ने सदस्यता अभियान के दौरान मुरागाछा बिलकांदा में एक बुजुर्ग महिला के घर जाकर उनके मोबाइल के जरिये उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलायी. इसके अलावा इलाके में घर-घर सदस्यता अभियान चलाया गया. मौके पर श्री मजूमदार के अलावा बैरकपुर सांगठनिक जिले के कई नेता उपस्थित थे.
तृणमूल नेता की हत्या में एक और गिरफ्तार
बैरकपुर.
भाटपाड़ा के तृणमूल नेता अशोक साव (40) की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम सुजल पासवान है. वह शनिवार को ट्रेन से उत्तर प्रदेश फरार होने के फिराक में था. उसी दौरान बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट अधिकारियों ने शिवदासपुर इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस कौशर अली नामक एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. हांलाकि मृतक के भाई का कहना है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है. पुलिस कुछ नहीं करेगी. पुलिस, अपराधी और नेता, सब मिले हुए हैं. इससे पहले भी भाई पर हमला हुआ था. लेकिन अपराधी कुछ दिन बाद रिहा हो गया.हत्याकांड की जांच करने पहुंचे एडीजी सीआइडी
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाने से महज कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने भाटपाड़ा नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड के पूर्व अध्यक्ष व सक्रिय तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या के मामले की जांच के लिए शनिवार दोपहर एडीजी सीआइडी विशाल गर्ग ने घटनास्थल का दौरा किया. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (नॉर्थ) गणेश विश्वास समेत कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद थे. घटनास्थल का दौरा करने के अलावा सीआइडी एडीजी ने जगदल थाने में जांच अधिकारियों के साथ लंबी बैठक कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तारी और मामले की गुत्थी सुलझाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है