खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर ब्लॉक-1 के गोपीनाथपुर स्थित आइसीडीएस केंद्र में एक बच्चे के अभिभावक ने कच्चा अंडा नहीं देने पर आंगनबाड़ी कर्मी का सिर फोड़ दिया. घायल की पहचान मधुमिता सुई दास के रूप में हुई है. आरोपी का नाम निरंजन साहू है. जानकारी के अनुसार, आइसीडीएस केंद्र से बच्चों को भोजन दिया गया, जिसमें उबला अंडा भी शामिल था. एक बच्चे के पिता ने उबला अंडा लेने से इंकार करते हुए कच्चा अंडा देने की मांग की. आंगनबाड़ी कर्मी ने यह कहते हुए कच्चा अंडा देने से इंकार कर दिया कि यह नियम के खिलाफ है. इससे अभिभावक भड़क गया और उसने डंडे से आंगनबाड़ी कर्मी के सिर पर वार कर दिया. हमले में जख्मी कर्मचारी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. सिर पर चोट गहरी होने के कारण डॉक्टरों ने उसे झाड़ग्राम मेदिनीपुर कॉलेज एंड हॉस्पिटल स्थानांतरित कर दिया. उधर, घटना के बाद आरोपी केंद्र से फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है