बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र में पशु तस्करी गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त थाना क्षेत्र के बैद्यपुर गैरेज चौराहे में छापेमारी करके पशु तस्करी के आठ आरोपियों को दबोच लिया. शुक्रवार को कालना महकमा अदालत में पेश करने पर सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया.
लॉकअप में आरोपियों से पुलिस पूछताछ में लग गयी है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गत 20 अक्तूबर को उक्त थाना क्षेत्र से रात के अंधेरे में एक गाय को चुरा कर कुछ लोग पिकअप वैन में लाद रहे थे. तभी उन पर एक सिविक वॉलंटियर की नजर पड़ गयी. उसने तुरंत इसकी सूचना थाने को दी. फिर हरकत में आयी पुलिस टीम उक्त पिकअप वैन का पीछा करने लगी. आरोप है कि पिकअप वैन लेकर भागते समय उसके ड्राइवर ने पुलिसवालों को जान से मारने की कोशिश की.
उसके बाद पुलिस टीम ने वहां छापेमारी करके आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी विभिन्न इलाकों से गायों को चुरा कर अन्य जिलों व राज्यों में भेज दिया करते थे. आरोपियों से पूछताछ करके पुलिस यह जानने में लगी है कि पशु तस्करी के गिरोह में उनके और कितने साथी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है