चाचा का हुआ है निधन, इसलिए भगवती को नहीं छू पायेंगे अनुब्रत
प्रतिनिधि, बोलपुरबीरभूम जिले के बोलपुर तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में इस बार कालीपूजा में मां काली को पार्टी नेता अनुब्रत मंडल उर्फ केष्टो कोई जेवर नहीं पहनायेंगे. हाल में उनके चाचा का देहांत हुआ है. लिहाजा वे प्रतिमा को नहीं छू सकते. लेकिन मां काली की प्रतिमा को गहने से सुशोभित किया जायेगा. हालांकि केष्टो कालीपूजा पर होनेवाले भोज के समय उपस्थित रहेंगे.दो साल के लंबे अंतराल के बाद केष्टो इस बार बोलपुर पार्टी कार्यालय की कालीपूजा में शामिल होंगे. पशु तस्करी के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत पर रिहा होने के बाद अनुब्रत यहां कालीपूजा में शरीक होंगे. लेकिन इसी वर्ष उनके चाचा के निधन से घर में पातक लगा है, इसलिए वह देवी काली की प्रतिमा को छू नहीं पायेंगे.
इस बाबत पूछने पर केष्टो ने बताया कि मां काली को जेवर कोई और पहना देगा. पर कालीपूजा में खान-पान से लेकर सारी रौनक अतीत जैसी ही होगी.बोलपुर स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में होनेवाली काली पूजा की प्रतिष्ठा साल दर साल बढ़ती देखी गयी है. कभी यहां देवी काली की प्रतिमा पर कुछ भरी सोने के जेवर भी सजते थे. मगर अनुब्रत की गिरफ्तारी से पहले देवी पर चढ़नेवाले आभूषणों की मात्रा लगभग 700 भरी हो गयी थी. मालूम रहे कि केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआइ) 700 भरी सोने के आभूषणों के स्रोत का भी पता लगा रही है. देखना है कि इस साल देवी काली पर सजनेवाले सोने के गहनों की मात्रा कितनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है