संवाददाता, कोलकाता
राजाबाजार के पास बैठक खाना रोड से बड़ी संख्या में अत्याधुनिक हथियार व कारतूस के साथ कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हाथों गिरफ्तार आर्म्स डीलर मोहम्मद ईस्माइल खान (53) को कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. वहां से अदालत ने आरोपी को 20 नवंबर तक एसटीएफ की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार आरोपी का एक घर झारखंड के हंटरगंज थानाक्षेत्र स्थित केटारीवार गांव में भी है. इस जानकारी के बाद कोलकाता पुलिस की एक टीम झारखंड स्थित उसके गांव भी गयी है. वहां से भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. गिरफ्तार आरोपी कहां से यह हथियार लेकर आया था, वह क्या यहां कोलकाता में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश के तहत आया था, इस बारे में पूछताछ कर अन्य सवालों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि शनिवार शाम को राजाबाजार इलाके में स्थित बैठकखाना बाजार के पास से कोलकाता पुलिस की एसटीएफ टीम ने मोहम्मद ईस्माइल नामक आरोपी को 90 राउंड कारतूस व अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद से लगातार उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है