हरियाणा का रहने वाला है आरोपी
विभिन्न राज्यों में 13 जघन्य अपराध के मामलों में है वांटेड
संवाददाता, कोलकाता
गत 19 नवंबर को डाउन कटिहार एक्सप्रेस के दिव्यांग बोगी में हावड़ा के बाली के निवासी दिव्यांग तबला वादक सौमित्र चट्टोपाध्याय की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी व हावड़ा जीआरपी की टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. संयुक्त जांच के दौरान हरियाणा के रोहतक निवासी सीरियल किलर राहुल करणवीर जट उर्फ भोलू का नाम सामने आया है.
फिलहाल आरोपी को गुजरात पुलिस ने वहां हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया है. तबला वादक सौमित्र से छीने गये मोबाइल फोन को गुजरात पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया था. इधर, सीआइडी की टीम भी सौमित्र के खोये मोबाइल फोन के टावर लोकेशन को ट्रैक कर हत्यारे का पता लगा रही थी. इसी दौरान आरोपी के गुजरात पुलिस के हाथों पकड़े जाने के पहले कभी उसका टावर लोकेशन दक्षिण भारत में, तो कभी गुजरात के पास पाया गया. इस बीच, गुजरात पुलिस के हाथों पकड़े जाने के बाद सीआइडी को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद सीआइडी ने भी आरोपी को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
मोबाइल फोन के जरिये आरोपी तक पहुंची पुलिस : आइपीएस पुष्पा ने बताया कि जांच में पता चला कि सौमित्र का मोबाइल फोन घटना के बाद से गायब है. पुलिस ने उस मोबाइल फोन को ट्रैक करना शुरू किया. देखा गया कि 20 नवंबर को फोन का लोकेशन आंध्र प्रदेश में था. 21 नवंबर को फोन का लोकेशन तमिलनाडु में पाया गया. शुरू से ही फोन का लोकेशन रेलवे लाइन के आसपास पाया जा रहा था. इस बीच, पता चला कि मोबाइल फोन का लोकेशन टाटानगर से खुलने वाली एर्नाकुलम एक्सप्रेस में है. इसके बाद मोबाइल का टावर लोकेशन अलग-अलग राज्यों की पुलिस को दिया गया.
आखिरकार गुजरात पुलिस से खबर आयी कि वह मोबाइल फोन राहुल जाट उर्फ भोलू नाम के अपराधी के पास से मिला है. इसके बाद गुजरात पुलिस ने वहां एक आपराधिक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस सीरियल किलर ने पिछले कुछ महीनों में कई हत्याएं की हैं. हावड़ा जीआरपी की एक टीम उससे पूछताछ के लिए गुजरात गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है