28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर कांड : पूजा मंडपों में सुनाया जाये पीड़िता के अभिभावकों का ऑडियो संदेश

आरजी कर कांड के लिए न्याय की मांग को लेकर आठ जूनियर डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

कोलकाता. आरजी कर कांड के लिए न्याय की मांग को लेकर आठ जूनियर डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. त्योहारी सीजन में भी आंदोलन को जीवित रखने के लिए सीनियर डॉक्टरों ने भी भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है. इस बीच, डॉक्टरों ने निर्णय लिया है कि पीड़िता के माता-पिता की आवाज की रिकॉर्डिंग महानगर के 100 पूजा पंडालों में सुनाया जायेगा, ताकि लोगों तक पीड़िता के अभिभावकों का संदेश पहुंचे. सीनियर चिकित्सकों के संगठन ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स की ओर से पूजा कमेटियों से इसके लिए अनुरोध किया गया है. डॉक्टरों के इस संगठन ने लगभग 100 पूजा कमेटियों से अपील की है. इसमें कहा गया कि पूजा मंडप में आरजी कर पीड़िता के माता-पिता की ऑडियो क्लिप चलायी जाये. अभिभावकों के संदेश को हर उस व्यक्ति तक पहुंचाने की योजना बनायी गयी है, जो देवी दुर्गा के दर्शन करने आयेंगे. डॉक्टरों के संगठन की ओर से पूजा मंडपों के पास में एक ””””मंच”””” भी बनाने का अनुरोध किया है.

कहा गया है कि न्याय की मांग के लिए पूजा मंडप परिसर में एक ”” मंच”” स्थापित किया जाये. वहां आरजी पीड़िता की याद में एक दीपक जलाया जायेगा. जहां एक नोटबुक भी होगी. इसमें पूजा मंडप में पहुंचे कोई भी अपना संदेश लिख सकता है. पीड़िता के माता-पिता का ऑडियो ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स द्वारा जारी किया गया है. ऑडियो में पीड़िता की मां बोल रही हैं कि उनकी बेटी ने इस साल की पूजा में लंबी छुट्टी लेने की योजना बनायी थी. पूरे परिवार के साथ पूजा मनायेगी. लेकिन, मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकी. पूजा के पहले ही मेरी दुर्गा का विसर्जन हो गया. मैं उन लोगों से कहूंगी, जो पूजा मंडप में आ रहे हैं, कृपया अपनी बेटी की सुरक्षा और मेरी बेटी के लिए न्याय के लिए प्रार्थना करें. साथ ही इस दुनिया में बहुत सारे राक्षस हैं, मां उन्हें अब नष्ट करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें