15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल एसटीएफ ने हुगली से एक करोड़ का प्रतिबंधित कफ सिरप किया जब्त

पकड़े गये आरोपी का नाम शिवा मिश्रा (20) बताया गया है. वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का निवासी है.

12 चक्के के ट्रक में लोड कर लाया जा रहा था कोलकाता, पुलिस ने चालक को किया अरेस्ट कोलकाता. गुप्त जानकारी के आधार पर बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने हुगली के भद्रेश्वर से एक करोड़ रुपये कीमत की प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम शिवा मिश्रा (20) बताया गया है. वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का निवासी है. उसके कब्जे से प्रतिबंधित कफ सिरप की 10 हजार बोतलें जब्त की गई है. बंगाल एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि चोरी-छिपे बड़े पैमाने पर यूपी से प्रतिबंधित कफ सिरप 12 चक्के के ट्रक में लोड कर कोलकाता की तरफ लाया जा रहा है. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने निगरानी शुरू कर हुगली के भद्रेश्वर थानाक्षेत्र में स्थित इलाके में संदेह के आधार पर मंगलवार शाम को 12 चक्के के एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी शुरू की. इस दौरान जांच में उस ट्रक से 10 हजार बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया. बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बतायी गयी है. इसके बाद ही उस ट्रक को कब्जे में लेकर उक्त प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्च कर लिया गया है. यह प्रतिबंधित कफ सिरप किसने ट्रक में लोड किया था, इसे कहां सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर पुलिस इस सवालों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें