Bengal Crime News : पश्चिम बंगाल में जहां एक तरफ आर जी कर अस्पताल में डाॅक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर लगातार हंगामा जारी है वहीं रविवार की देर रात कदमतला घाट के सामने स्ट्रैंड रोड पर गोलीबारी की घटना घटी. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि बालू भरी लॉरी की कीमत तय करने के मुद्दे पर विवाद पैदा हुआ था.
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार फाेन पर बातचीत के माध्यम से सबसे पहले लोडेड लॉरी की कीमत 33,000 रुपये तय की गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक को कोहिनूर मार्केट, करेया के पास भेज दिया. वहां मुख्य सहायक व्यक्ति टिंकू ने लॉरी चालक से कहा कि वह इसके लिए केवल 28000 रुपये का भुगतान करेगा और चालक को लॉरी उतारने के लिए कहा, लेकिन फोन पर मिल रहे निर्देशानुसार चालक वापस बाबूघाट लौट आया.
पुलिस ने आसिफ और आरिफ को किया गिरफ्तार
जल्द ही टिंकू अपने साथियों आरिफ, आसिफ, दानिश के साथ बाबूघाट पर पहुंचा और तीखी नोकझोंक के बाद मार-पीट शुरु हो गई. अन्य लॉरी चालकों द्वारा घेर लिए जाने पर टिंकू ने कथित तौर पर 04 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से भाग गया. गोलीबारी में बाली मालिक अजीत और उनका ड्राइवर घायल हो गये. उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आसिफ और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने खुद को बताया था पुलिसकर्मी
हालांकि टिंकु के परिवार का दावा है, वह बालू खरीदने बाबूघाट गया था. इस पर चालकों से बहस हो गई. टिंकू और उसका भाई दोनों घायल हो गए, खून बह रहा था और उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ट्रॉमा केयर में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने आगे दावा किया कि आरोपी टिंकू ने खुद को पुलिसकर्मी बताया था. यहां तक कि उनकी कार पर भी ‘पुलिस’ लिखा हुआ लोगो लगा हुआ था.
Also Read : डॉक्टर हत्याकांड मामले में अभाविप ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला