मुख्य बातें
- अपने मित्र के साथ जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आयी थी पीड़िता
- होटल के सुरक्षाकर्मियों को इसकी शिकायत करने के साथ प्रगति मैदान थाने में पीड़िता ने दर्ज कराई थी शिकायत
- पीड़िता का पुलिस के समक्ष आरोप, पार्टी में लगातार अश्लील हरकत व आपत्तिजनक बातें कर रहे थे दोनों
Bengal Crime News , विकास कुमार गुप्ता : आरजी कर की घटना को लेकर जहां पूरे राज्य में इन दिनों धरना-प्रदर्शन-आंदोलन का दौर चल रहा है. इसी बीच कोलकाता के एक लग्जरी होटल में एक महिला संगीतकार के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. घटना मंगलवार की रात बाइपास में स्थित एक होटल में हुई. पीड़िता ने इस घटना के बाद उन्होंने पहले होटल अधिकारियों और बाद में पुलिस से मदद मांगी. जिसके बाद प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शिकायतकर्ता एक लोकप्रिय टेलीविजन गायन प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट भी रह चुकी है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अरुण कुमार (60) और रिंकू गुप्ता (43) बताये गये हैं. अरुण प्रवासी भारतीय है. अब वह इटली में रहते हैं. उनका एक घर दिल्ली के प्रीतमपुरा थानाक्षेत्र में भी है. वहीं रिंकू मध्य कोलकाता के बहूबाजार थानाक्षेत्र का निवासी है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
कब और कहां हुई यह घटना
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि, मंगलवार को पीड़िता अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए होटल गयी थी. कथित तौर पर यह घटना वहीं हुई. शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा कि वह अपनी बहन और दोस्तों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई थी. अचानक लगभग 60 वर्षीय उम्र का एक व्यक्ति पार्टी में उनके पास आये और उन्हें अश्लील तरीके से छूना शुरू कर दिया. उनके साथ एक अन्य युवक भी था. वह भी उस वृद्ध के साथ उनके करीब आने की कोशिश कर रहा था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह संभ्रांत होटल में दो मेहमानों द्वारा किये जा रहे इस तरह की हरकत से उनके साथ अन्य लोग भी हैरान थे. पीड़िता का आरोप है कि दोनों न सिर्फ उन्हें अश्लील तरीके से छू रहे थे, बल्कि अपने एक दोस्त की पत्नी के साथ डांस करने के लिए भी मजबूर कर रहे थे.
Also read : संदीप घोष के मामले को दूसरे राज्य ले जाये सीबीआइ : शुभेंदु अधिकारी
कार्यक्रम में गाना गा रही युवती को भी परेशान करने का दोनों पर आरोप
पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि, दोनों आरोपी न सिर्फ उसके साथ बल्कि, कार्यक्रम में गाना गा रही युवती कलाकार को भी कई बार परेशान किया. बार-बार कोशिश करने के बाद भी जब उन्हें रोका नहीं जा सका तो मामले की जानकारी होटल के सुरक्षा गार्डों को दी गई. प्रगति मैदान थाने की पुलिस को भी सूचना दी गई. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उन्होंने होटल अधिकारियों से घटना की सीसीटीवी फुटेज मांगी, लेकिन उन्हें नहीं दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले होटल के सुरक्षा गार्डों ने दोनों आरोपियों से खाने का बिल चुकाने और वहां से चले जाने को कहा. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को होटल से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.