Bengal Ration Scam : राशन भ्रष्टाचार मामले में ईडी एक बार फिर एक्शन में है. ईडी के अधिकारी बुधवार सुबह से ही तलाशी अभियान चला रहे हैं. कोलकाता, हावड़ा समेत कई जगहों पर तलाशी ली जा रही है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कुल 16 जगहों पर एक साथ छापेमारी की.
ईडी अधिकारियों ने हावड़ा में कई जगहों पर की छापेमारी
बांगुर के अलावा ईडी अधिकारियों ने हावड़ा में कई जगहों पर छापेमारी की. ईडी की दूसरी टीम ने पांचला में एक राशन डीलर के घर पर भी छापेमारी की. सबसे पहले ईडी के अधिकारी लोकनाथ साहा नाम के डीलर के घर गये. इसके बाद उन्होंने उसे लेकर उसके गोदाम पर छापा मारा.उनके गोदाम से क्षेत्र की कई राशन दुकानों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जाती है. इसके अलावा ईडी की टीम ने उलबेरिया के उत्तरी जगदीशपुर में राशन डीलर बटकृष्ण घोष के कई गोदामों पर छापेमारी की.
Also Read : Bengal Ration Scam : राशन मामले में ईडी फिर सक्रिय, कोलकाता समेत कई जगहों पर छापेमारी