Bengal Weather Alert : मध्य म्यांमार और दक्षिण पूर्व बांग्लादेश पर बने निम्न दबाव के कारण शुक्रवार शाम कोलकाता समेत आस पास के इलाको में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी दी है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण रविवार को कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश होगी. मछुआरों को रविवार तक समुद्र में नहीं जाने का निर्देश जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को कोलकाता सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बीच-बीच में 50 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसके अलावा बांकुड़ा व पश्चिम मेदिनीपुर में अति भारी बारिश होने की आशंका है. इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
वहीं, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, पूर्व मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया व बीरभूम में भी भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गयी है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बीच-बीच में यह प्रति घंटे 50 किमी भी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को दक्षिण व पूर्व बांग्लादेश में एक चक्रवात बना था. इसके कारण ही निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इस कारण ही भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है.
इन जिलों में रविवार को होगी भारी बारिश
शनिवार को भी दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नादिया में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुरा और पूर्व-पश्चिम बर्दवान में भी भारी बारिश की चेतावनी रहेगी. रविवार को तीन जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसमें पुरुलिया, बीरभूम और पश्चिमी बर्दवान शामिल हैं.
Also Read: Bengal Weather Update : पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश की संभावना, मौसम को लेकर जारी हुआ ये अलर्ट