Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में नौ सितंबर यानि सोमवार से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, उत्तर की ओर बढ़ने और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में इसके अवदाब क्षेत्र में बदलने की संभावना है.
दक्षिण बंगाल में अलर्ट
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर और झाड़ग्राम में भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में 7 से 11 सेमी तक छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके अलावा शनिवार को बांकुड़ा, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
मौसम विभाग ने मछुआरों को 8-10 सितंबर तक पश्चिम बंगाल-ओड़िशा के तटों पर न जाने की सलाह दी है क्योंकि इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो कभी-कभी 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं. हालांकि विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर बंगाल में भी बारिश की संभावना है. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को जलपाईगुड़ी में बारिश हाे सकती है.
कोलकाता का तापमान
कोलकाता में तापमान बढ़ गया है. शनिवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक था. शुक्रवार को का कोलकाता का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक था. गौरतलब है कि सोमवार से दक्षिण बंगाल में बारिश बढ़ सकती है.
Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा, ‘हमें न्याय चाहिए, उन्हें शव चाहिए’