17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Weather Update : डाना चक्रवात का बंगाल में दिख रहा असर, तेज हवा के साथ शुरु हुई बारिश

Bengal Weather Update : दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल के कई जिलों में गुरुवार की सुबह मध्यम से भारी तीव्रता की बारिश हुई क्योंकि चक्रवाती तूफान ‘डाना’ राज्य के तट और पड़ोसी ओडिशा के करीब पहुंच गया है. आईएमडी ने बताया कि ओडिशा के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह पर शुक्रवार को तड़के चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के पहुंचने की संभावना है और इस दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.

तेज हवा के साथ शुरु हुई बारिश

बंगाल के तटीय जिलों में गुरुवार को सुबह से ही मध्यम से भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं, जबकि कोलकाता में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आईएमडी के बुलेटिन में बताया गया कि दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों के अलग-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.

Also Read : Amit Shah : काेलकाता में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं अमित शाह

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

गुरुवार व शुक्रवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद व नदिया में भी भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

कोलकाता व पासवर्ती जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

कोलकाता व पासवर्ती जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार सुबह से पूर्व मेदिनीपुर व दक्षिण 24 परगना में हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटे रहेगी. शुक्रवार सुबह पूर्व मेदिनीपुर में हवा की गति 120 किमी प्रति घंटे हो सकती है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली व बांकुड़ा में शुक्रवार तक हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटे रह सकती है. कोलकाता व हल्दिया बंदरगाह के लिए हाइ अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है.

Also read : Train News : अगर आप बाहर निकलने वाले है तो एक बार जरुर पढ़ ले ये खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें