सालबनी में पावर प्लांट लगाने की घोषणा की
कोलकाता. इस्पात व ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में कहा कि आने वाले समय में बंगाल निवेश की दृष्टिकोण से देश का पावर हाउस होगा. उन्होंने कहा कि यहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल लगातार विकास की ओर अग्रसर है. कंपनी ने यहां पश्चिम मेदिनीपुर के सालबनी में सीमेंट फैक्टरी स्थापित की है. कंपनी द्वारा अब यहां बिजली उत्पादन संयत्र की भी स्थापना की जायेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से सालबनी में 800 मेगावाट की क्षमता वाले दो बिजली उत्पादन यूनिट की स्थापना की जायेगी, जिसके लिए कंपनी द्वारा 16,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर राज्य सरकार हमें अनुमोदन देगी तो हम इस संयत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ा कर 3200 मेगावाट करेंगे. इसके लिए कंपनी द्वारा और 16,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. साथ ही उन्होंने दुर्गापुर हवाई अड्डा के विस्तार में भी निवेश की घोषणा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है