खुलेंगे दो और निजी विश्वविद्यालय
कोलकाता. राज्य में निजी विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़ने जा रही है. राज्य सरकार और तीन निजी विश्वविद्यालय को मंजूरी देने जा रही है. इसे लेकर चालू सत्र में ही विधेयक पेश होने जा रहा है. बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के दफ्तर में बिजनेस कमेटी की बैठक में इस बिल को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद एक दिन के लिए विधानसभा का सत्र बढ़ा दिया गया. इसमें द भवानीपुर ग्लोबल यूनिवर्सिटी बिल 2024 भी शामिल है. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भवानीपुर गुजराती एजुकेशन सोसाइटी नाम से एक कॉलेज है. इस कॉलेज को उन्नत कर विश्वविद्यालय का दर्ज दिया जा रहा है. अगले बुधवार को विधानसभा में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु बिल को पेश करेंगे. इस बिल को पास कराने के लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही द रामकृष्ण परमहंस यूनिवर्सिटी बिल 2024 व द रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी बिल 2024 भी पेश किया जायेगा. दोनों बिल को पास कराने के लिए डेढ़ घंटे का समय निर्धारित किया गया है. रामकृष्ण परमहंस विश्वविद्यालय उत्तर 24 परगना के आगरपाड़ा व रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय हुगली के धनियाखाली में स्थापित होगा. इन दोनों विश्वविद्यालय को लेकर बिल मंगलवार को पेश किया जायेगा. इस समय राज्य में निजी व सरकारी मिला कर कुल 43 विश्वविद्यालय है. मंजूरी मिलने के बाद अब यह बढ़ कर 46 हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है