कल्याणी. नदिया के कल्याणी स्थित एम्स कल्याणी में ट्रॉमा और आपातकालीन चिकित्सा विभाग ने तीन दिवसीय अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (एएचए) प्रमाणित बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और एडवांस कार्डियोवैस्कुलर लाइफ सपोर्ट (एसीएलएस) कोर्स शुरू किया. इस दौरान कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) रामजी सिंह, डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) कल्याण गोस्वामी और चिकित्सा अधीक्षक कर्नल (डॉ.) अजय मल्लिक उपस्थित थे.
यह कोर्स ट्रॉमा और आपातकालीन चिकित्सा विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ रवि आनंद के नेतृत्व में आयोजित किया गया है. इसमें डॉ जोगिंदर सोलंकी, डॉ एसएस नाथ, कर्नल (डॉ) अर्चना सिंह और श्री जॉन उपस्थित रहे. कुल 23 प्रतिभागी बीएलएस और एसीएलएस का प्रशिक्षण ले रहे हैं. कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ) रामजी सिंह ने आपात स्थिति के दौरान रोगी के परिणामों को बेहतर बनाने में उन्नत जीवन समर्थन प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया. डॉ अजय मल्लिक ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को जीवन समर्थन तकनीकों में नवीनतम कौशल और ज्ञान से लैस करना है. डॉ. रवि आनंद ने बताया कि यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण परिस्थितियों में जीवन बचाने की हमारी क्षमता को बढ़ाने के बारे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है