कोलकाता. बड़ाबाजार स्थित सोनापट्टी के एक स्वर्ण व्यवसायी ने कुछ कस्टम अधिकारियों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि दुकान में सोने के स्टॉक की जांच करने के नाम पर लाखों रुपये का सोना जब्त कर लिया गया और फिर उसे छुड़ाने के लिए उससे मोटी रकम मांगी गयी. पीड़ित ने पोस्ता थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, 19 अक्तूबर की दोपहर को करीब सात कस्टम अधिकारी दिगंबर जैन टेंपल रोड निवासी स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने सर्च वारंट दिखाये बिना सोना के स्टॉक की जांच की और हिसाब से अधिक स्टॉक रखने का आरोप लगाते हुए लाखों का सोना जब्त कर लिया. इसके बाद दुकानदार पर कार्रवाई नहीं करने एवं जब्त सोना वापस देने की बात कह स्वर्ण व्यवसायी से 60 लाख रुपये की मांग की गयी. स्वर्ण व्यवसायी ने अपने एसोसिएशन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पोस्ता थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि असली कस्टम अधिकारी दुकान आये थे. उनके ऊपर लगाये गये आरोप सही हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. यदि आरोप सही मिला, तो मामले में एफआइआर दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है