पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हुगली. सिंगूर थाना क्षेत्र में लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक व्यवसायी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. मृतक काे नाम सोमनाथ माइती है. उधर, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम संजीव फकीरा है. यह जानकारी सिंगूर थाने में रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कृषाणु राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर अगिनेश्वर चौधरी, सिंगूर थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां, घटना के जांच अधिकारी उत्तम साहा आदि मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार, छह नवंबर की रात व्यापारी सोमनाथ माइती अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. आरोप है कि इसी दौरान संजीव फकीरा ने अचानक चाकू से उसके गले पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सिंगूर ग्रामीण अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अगले दिन मृतक के परिजनों ने सिंगूर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. छानबीन में जुटी पुलिस ने आरोपी संजीव फकीरा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सोमनाथ से तीन लाख रुपये उधार लिए थे. उसने दो लाख रुपये लौटा दिये थे. एक लाख रुपये नहीं चुका पाने के कारण सोमनाथ ने उसे काफी भला-बुरा कहा. अपशब्द बोले. इससे गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है