11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दीदी के बोलो’ पर कॉल किया, तो मिल गया आवास योजना का लाभ

.बागनान के दो नंबर ब्लॉक अधीन मांझीपाड़ा गांव में ‘बांग्लार बाड़ी योजना’ का लाभ नहीं मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.

बांग्लार बाड़ी योजना के तहत 15 परिवारों को जारी की गयी पहली किस्त

संवाददाता, हावड़ा.

बागनान के दो नंबर ब्लॉक अधीन मांझीपाड़ा गांव में ‘बांग्लार बाड़ी योजना’ का लाभ नहीं मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्हें सीधे ‘दीदी के बोलो’ पर कॉल कर इसकी शिकायत की. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नबान्न से बीडीओ को मामले की जांच करने का आदेश दिया. इसके तुरंत बाद यहां के 15 परिवारों को इस योजना के साथ जोड़ा गया और इन्हें पहली किश्त के तौर पर 60-60 हजार रुपये दे दिये गये. राशि मिलने के बाद इन परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार, मांझीपाड़ा पिछड़ा गांव है. यहां के अधिकतर पुरुष- महिलाएं दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. इनका घर पक्के का नहीं है. ‘बांग्लार बाड़ी योजना’ की सूची में इन परिवारों का नाम नहीं आने पर ये लोग पंचायत कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई मदद नहीं मिली. इसकी जानकारी मिलते ही विधायक राजा सेन ने इन्हें ‘दीदी के बोलो’ पर फोन करने के लिए कहा. नबान्न को इसकी जानकारी मिलते ही बीडीओ को सर्वे कराने का आदेश दिया गया. सर्वे कराने के बाद इन 15 परिवारों को इस योजना का लाभ मिला. मालूम रहे कि इस योजना के तहत एक कमरा, बॉलकोनी, रसोई और शौचालय बनाने का प्रावधान है.

गृहिणी ममता भुइंया ने कहा कि पहली किस्त मिल गयी है. झोपड़ी को तोड़कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. वहीं, ब्लॉक अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2022 में सर्वे हुआ था. भूलवश इन परिवारों का नाम सूची में शामिल नहीं हो सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें