12 दिसंबर को सीपी को रिपोर्ट पेश करने का दिया आदेश
कोलकाता. बागुईहाटी थाना परिसर से कार चोरी होने के मामले में हाइकोर्ट ने जमकर फटकार लगायी है. साथ ही विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी से मामले में रिपोर्ट भी तलब की है. हाइकोर्ट ने सीपी से कहा कि वह आयुक्तालय के प्रमुख हैं, इसलिए अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते. थाने से कार कैसे चोरी हुई? मामले में पुलिस की भूमिका पर उन्हें रिपोर्ट देनी होगी. 2017 से अब तक उक्त थाने में जितने भी आइसी आये और अधिकारी दायित्व में थे, उन सभी के खिलाफ सीपी को विभागीय कार्रवाई भी करनी होगी. कोर्ट ने 12 दिसंबर को सीपी को रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया.
जानकारी के अनुसार, कोर्ट को बताया गया है कि 2017 में एक कार को जब्त कर बागुईहाटी थाना परिसर में रखा गया था. 2022 में कार वहां से गायब हो गयी. पुलिस ने खुद के ही थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. उक्त रिपोर्ट को देखने के बाद जस्टिस तीर्थंकर घोष ने कहा है कि यह एफआइआर दरअसल आई वॉश है. पुलिस ने खुद को बचाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की. जज ने कहा कि विधाननगर कमिश्नरेट फिर से सुर्खियों में है. थाने से कार गायब होने के मामले पहले नॉर्थ बंगाल में सुने थे, अब ऐसा बागुईहाटी में हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है