22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ ने सुजय कृष्ण की आवाज का नमूना किया संग्रह

मंगलवार को भद्र की आवाज का नमूना संग्रह किया जा सका.

संवाददाता, कोलकाता

राज्य में सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूलों में हुई नियुक्तियों के घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ, मामले के एक आरोपी व ‘कालीघाटेर काकू’ के नाम से प्रचलित सुजय कृष्ण भद्र की आवाज का नमूना संग्रह करने के लिए गत कुछ समय से कोशिश में थी. आखिरकार, मंगलवार को भद्र की आवाज का नमूना संग्रह किया जा सका.

इस दिन भद्र को यहां स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ‘कालीघाटेर काकू’ की आवाज का नमूना संग्रह किया गया. इससे पहले, सीबीआइ अधिकारियों द्वारा भद्र की आवाज का नमूना लेने के लिए करीब तीन बार कोशिशें की गयीं थीं, लेकिन वे विफल रहीं क्योंकि भद्र अस्वस्थता का हवाला देते हुए स्पेशल कोर्ट में सशरीर हाजिर नहीं हुआ था.

गत 21 जनवरी को सीबीआइ के अधिकारी भद्र की आवाज का नमूना संग्रह करने में विफल रहे थे, क्योंकि उस दिन भी वह अस्वस्थता के कारण अदालत में सशरीर हाजिर नहीं हुआ था. इसके बाद, आवाज का नमूना संग्रह करने की अगली तारीख 28 जनवरी तय की गयी. हालांकि. उस दिन भी भद्र की अनुपस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पाया. उसके बाद, अगली तारीख पांच फरवरी तय की गयी, लेकिन उस दिन भी भद्र अदालत में पेश नहीं हुआ. आखिरकार, मंगलवार को तय की गयी तारीख में सीबीआइ अधिकारियों ने भद्र की आवाज का नमूना लेने में कामयाबी हासिल की, क्योंकि आरोपी स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया.

सूत्रों के अनुसार, आवाज के नमूनों को जांच के लिए सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) भेजा जायेगा. असल में मामले की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी को मोबाइल फोन पर दो लोगों की हुई बातचीत को लेकर एक ऑडियो मिला था. अंदेशा जताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की आवाज सुजय की है. यही वजह है कि सीबीआइ सुजय की आवाज का नमूना संग्रह करना चाहती थी, ताकि ऑडियो की आवाज को लेकर सटीक तथ्यों का पता चल सके. इसके पहले इडी भी सुजय की आवाज का नमूना संग्रह कर चुकी है. प्राथमिक स्कूलों में हुई नियुक्तियों के घोटाले में इडी द्वारा दर्ज किये गये मामले में भद्र को जमानत मिल चुकी है, लेकिन उसे सीबीआइ द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी में जमानत नहीं मिल पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें