23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को किया सतर्क

चक्रवाती तूफान ‘डाना’ से राज्य पर पड़ने वाले प्रभाव के मद्देनजर मुख्य सचिव मनोज पंत ने जिलाधिकारियों को सतर्क किया है.

संवाददाता, कोलकाता

चक्रवाती तूफान ‘डाना’ से राज्य पर पड़ने वाले प्रभाव के मद्देनजर मुख्य सचिव मनोज पंत ने जिलाधिकारियों को सतर्क किया है. उन्होंने राज्य के तटवर्ती व दक्षिण बंगाल के जिलों के जिलाधिकारियों के लिए कई दिशा-निर्देश भी जारी किये. जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को तटवर्ती क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाने का आदेश दिया. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में तिरपाल एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराने को कहा. मुख्य सचिव ने दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर व उत्तर 24 परगना के कुछ हिस्सों को विशेष तौर पर सचेत किया.

किसानों के लिए कृषि विभाग ने जारी किया दिशानिर्देश : राज्य कृषि विभाग ने भी डाना के मद्देनजर किसानों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. किसानों से कहा है कि जिनकी धान की फसल 80 प्रतिशत तक पक चुकी है, वे अपनी फसल जल्द से जल्द काट लें और उसे तुरंत सुरक्षित स्थान पर रखें. फसल काटने के लिए कम्बाइंड हार्बेस्टर मशीन का प्रयोग कर सकते हैं. यह भी कहा गया है कि सब्जियों के साथ-साथ पपीता, केला, पान, दाल इत्यादि की खेती करने वाले किसान अपने खेतों से जलनिकासी की व्यवस्था अभी से ही कर लें, ताकि बारिश का पानी जल्द से जल्द खेत से निकाला जा सके. कहा गया है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता, तब तक खेतों में किसी प्रकार के रसायन या कीटनाशक का छिड़काव न करें.

ओडिशा व बंगाल में एनडीआरएफ की 25 टीम तैयार

नयी दिल्ली/कोलकाता. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवाती तूफान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में 14 टीम और ओडिशा में 11 टीम को तैनाती के लिए तैयार रखा है. एक सरकारी बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गयी. चक्रवात के असर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की बैठक में कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन को बताया गया कि सेना, नौसेना और तटरक्षक बल के अतिरिक्त बचाव एवं राहत दलों के साथ-साथ नौकाओं और विमानों को भी तैयार रखा गया है. केंद्रीय एजेंसियों के अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव भी बैठक में शामिल थे. बैठक के दौरान, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के महानिदेशक ने समिति को बंगाल की खाड़ी पर बने गहरे दबाव के क्षेत्र की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी. पारादीप और हल्दिया बंदरगाहों को बदलती स्थिति के बारे में नियमित अलर्ट और सलाह दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें