हुगली. कृषि विभाग के मुख्य सचिव ओंकार सिंह मीना ने चक्रवाती तूफान को लेकर की गयीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए हुगली जिले का दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, एडीएम तरुण भट्टाचार्य और अनुज प्रताप सिंह, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास आदि मौजूद रहे. मुख्य सचिव ने हरिपाल ब्लॉक अधीन मालिया गांव का दौरा किया. किसानों और स्थानीय निवासियों से बातचीत भी की. किसानों को कृषि और फसल बीमा की रकम मिल रही है या नहीं, इसकी भी जानकारी ली. उन्होंने किसानों को वेस्ट बेंगल एग्रीकल्चर चैट बोर्ड का नंबर (9830383383)भी दिया. कनकपुर रिलीफ सेंटर का भी निरीक्षण किया. खेतिहर इलाकों का भ्रमण किया. किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी. वह डानकुनी और चंदननगर का भी पहुंचे. मुख्य सचिव ने राहत केंद्रों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने शिविरों में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को पुख्ता करने और जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिये. साथ ही फसलों के नुकसान को कम करने के उपायों पर ध्यान देने की सलाह दी. स्थानीय अधिकारियों को आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है