संवादकाता, कोलकाता
राज्य पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआइडी) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के बेटे व भाटपाड़ा के विधायक पवन सिंह को नया समन जारी करके 13 जनवरी यानी सोमवार को अपने जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि भाटपाड़ा नगरपालिका द्वारा करीब 4.5 करोड़ रुपये की निविदाओं को मंजूरी दिये जाने से संबंधित वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में यह समन जारी किया गया है. पूर्व सांसद अर्जुन सिंह इसी मामले के सिलसिले में नौ जनवरी को सीआइडी के समक्ष पेश हुए थे. हालांकि, उनके बेटे पवन सिंह उस दिन यहां भवानी भवन स्थित सीआइडी मुख्यालय में पेश नहीं हुए थे.13 को सीआइडी के समक्ष हाजिर होंगे पवन सिंह
भाटपाड़ा.भाटपाड़ा नगरपालिका में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में सीआइडी द्वारा फिर से तलब किये जाने पर शनिवार को भाटपाड़ा के विधायक पवन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि वह 13 जनवरी को जांच एजेंसी के कार्यालय जायेंगे. श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि वह 10 जनवरी के बाद सीआइडी कार्यालय जा सकेंगे. इसी के तहत जांच में सहयोग करने के लिए वह आगामी 13 जनवरी को सीआइडी कार्यालय जायेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी 13 जनवरी को वह 12 बजे सीआइडी दफ्तर जायेंगे. श्री सिंह ने दावा किया है कि भाटपाड़ा नगरपालिका के टेंडर में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी भाजपा का जनप्रतिनिधि होने के कारण बदलने की भावना से उन्हें परेशान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगे. गौरतलब है कि इसके पहले उन्हें दो बार बुलाया गया था, लेकिन वह जांच एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हुए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है