24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी मार्ग से हावड़ा में प्रवेश करनेवालों पर पुलिस की पैनी नजर

प्रतिबंधित पटाखों को घर में रखने व बनाने को लेकर पुलिस अलर्ट उलबे़ड़िया नगरपालिका ने अलग से बनायी एक टीम

प्रतिबंधित पटाखों को घर में रखने व बनाने को लेकर पुलिस अलर्ट उलबे़ड़िया नगरपालिका ने अलग से बनायी एक टीम हावड़ा . हाल के दिनों में उलबेड़िया थाना अंतर्गत गंगारामपुर में आतिशबाजी के दौरान तीन नाबालिग सहित चार की मौत और उलबेड़िया के तांतीबेड़िया में ही एक घर में पटाखा रखने से विस्फोट होने की घटना को रोकने के लिए हुए ग्रामीण हावड़ा पुलिस अब अधिक सख्ती बरतने जा रही है. अवैध ढंग से घर में पटाखा बनाने और उसे संग्रह कर नहीं रखा जाये, इसके लिए पुलिस सतर्क हो गयी है. दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने नाका चेकिंग बढ़ा दी है. मालूम रहे कि प्रतिबंधित पटाखों को लेकर दिवाली के पहले ही धर-पकड़ होती है, लेकिन अब ग्रामीण पुलिस ने नाका चेकिंग को जारी रखा है. नदी मार्ग से पटाखे लेकर ग्रामीण हावड़ा में प्रवेश करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. सभी थाना प्रभारी को घाटों पर विशेष निगरानी बनाये रखने का आदेश दिया गया है. दक्षिण 24 परगना के बजबज से और मेटियाबुर्ज से ये पटाखे उलबेड़िया और बाउड़िया के घाटों पर पहुंचते हैं. वहीं, उलबेड़िया नगरपालिका की ओर से एक टीम गठित की गयी है. इस टीम में नगरपालिका के चेयरमैन अभय दास खुद शामिल हैं. टीम में स्थानीय क्लब को शामिल किया गया है. क्लब के सदस्यों को कहा गया है कि अगर उनके इलाके में किसी के घर में पटाखा बनाने और संग्रह करके रखने की सूचना मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. श्री दास ने बताया कि पालिका की ओर से माइकिंग की जा रही है कि वे घर में पटाखा संग्रह कर नहीं करे. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गंगारामपुर में एक घर के अंदर आतिशबाजी के दौरान भयावह आग लगी थी, जिसमें तीन बच्चे और एक किशोरी की मौत हो गयी थी. बताया गया था कि जिस कमरे में बच्चे फुलझड़ी जला रहे थे, उसी कमरे में पटाखा रखा हुआ था. वहीं, इस घटना के तीन दिन बाद ही तांतीबेड़िया में एक मकान में विस्फोट हुआ था. विस्फोट से तीन से चार मकान क्षतिग्रस्त हुए थे. यहां भी एक घर में पटाखा संग्रह कर रखा गया था. पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने बताया कि प्रतिबंधित पटाखों की धर-पकड़ को लेकर नाका चेकिंग जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें