14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीपूजा : सीएम आवास पर पहुंचे नेता-मंत्री और अफसर

हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर कालीपूजा की धूम रही. मुख्यमंत्री के आवास पर कालीपूजा की तैयारियों को लेकर गुरुवार सुबह से ही हलचल थी.

सीएम के आवास पर कालीपूजा का 47वां वर्ष मनाया गया

संवाददाता, कोलकाताहर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर कालीपूजा की धूम रही. मुख्यमंत्री के आवास पर कालीपूजा की तैयारियों को लेकर गुरुवार सुबह से ही हलचल थी. खुद मुख्यमंत्री कालीपूजा की तैयारियों में जुटी रहीं. मुख्यमंत्री के आवास पर गुरुवार सुबह से ही पार्टी के सांसदों, राज्य के मंत्रियों, विधायकों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का तांता लगा रहा. इसी बीच, मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को दीपावली और काली पूजा के अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. जानकारी के अनुसार, सुश्री बनर्जी काली पूजा के लिए दिनभर उपवास पर रहीं और पूजा के लिए जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था भी खुद ही की. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से मां ब्रह्ममयी के चरणों में श्रद्धा अर्पित करते हुए लिखा कि इस वर्ष उनकी मां द्वारा शुरू की गयी पूजा के 47 वर्ष पूरे हो रहे हैं. उन्होंने कामना की कि वे हमेशा इसी तरह मां की सेवा कर सकें. मुख्यमंत्री ने मां की कृपा से ””मां, माटी और मानुष”” के कल्याण की प्रार्थना की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दीपावली के शुभ अवसर पर भी राज्य के सभी नागरिकों को बधाई देते हुए लिखा, “इस आलोक पर्व से हम सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आये. हम एक-दूसरे के जीवन में उजाले की किरणें बिखेरें और दीपावली की खुशी को मिलकर मनाएं. सभी को शुभ दीपावली की शुभकामनाएं. “

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कालीपूजा व दिवाली की दी बधाई

राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने राज्य के लोगों को दिवाली और कालीपूजा की बधाई दी है. उन्होंने गुरुवार को ‘एक्स’ पर लिखा: दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल के सभी प्रिय लोगों को आंतरिक शुभकामनाएं. प्रकाश के पर्व पर हम सभी के जीवन में सुख शांति और समृद्धि आये. चलिये हम सब मिलकर एक दूसरे के जीवन में उजाला भरें. सभी को शुभ दीपावली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें