11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में 3000 के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 184 लोगों की हो चुकी है मौत, 1,198 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 3,000 के पार पहुंच गया है. बुधवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि बंगाल में अभी तक कुल 3,103 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 3,000 के पार पहुंच गया है. बुधवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि बंगाल में अभी तक कुल 3,103 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. हालांकि, इनमें से 184 लोगों की मौत हुई है और 1,198 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. बाकी 1,791 एक्टिव मामले हैं, जो लोग विभिन्न अस्पतालों में चिकित्साधिन हैं.

Also Read: बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ दीघा के समुद्री तट से टकराया, 185 किमी रही रफ्तार, हजारों मकान क्षतिग्रस्त, 3 की मौत

हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 77 नये लोग कोरोना की चपेट में आये हैं, जबकि 62 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 3 और लोगों की मौत हुई है. इन लोगों के अलावा 72 ऐसे लोग भी हैं, जो अस्पतालों में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित तो थे, लेकिन उनकी मौत के बाद राज्य सरकार ने उनकी मौत को कोरोना से हुई मौत नहीं माना है और दावा किया है कि अन्य गंभीर बीमारियों की वजह से उनकी मौत हुई है. ऐसी मौत को केवल बंगाल सरकार ने कोमॉर्बिड से हुई मौत नाम दिया है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन, भाजपा ने किया कटाक्ष

बुधवार तक बंगाल में कुल एक लाख 11 हजार 02 लोगों के सैंपल जांचे गये हैं. 24 घंटे में कुल 8,720 लोगों के नमूने जांच हुए हैं. बंगाल सरकार का दावा है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 36.60 फीसदी है. बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि कुल सैंपल जांच के केवल 2.80 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन में यह भी दावा किया जा रहा है कि नियमित तौर पर लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़ती जा रही है, जबकि मौत का आंकड़ा और संक्रमण का दर कम हो रहा है जो राहत की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें