हावड़ा. सीएम द्वारा निकासी व्यवस्था पर रोष व्यक्त किये जाने के बारे में पूछे जाने पर हावड़ा नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि यह सही है कि शहर में निकासी व्यवस्था एक समस्या है, लेकिन इसे ठीक करने के लिए हमलोग हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. इसमें सुधार भी एक हद तक हुआ है. पहले की तुलना में अधिकतर इलाकों में जलजमाव की हालत ठीक हुई है. पहले जहां कई दिनों तक पानी जमा रहता था, वहां अब तीन से चार घंटे में पानी निकल जाता है. हालांकि उन्होंने माना कि कुछ जगहों पर निकासी व्यवस्था चिंताजनक है. इसे भी सुधारने के लिए निगम प्रयासरत हैं. विधायक गौतम चौधरी को कंजरवेंसी का जिम्मा दिये जाने पर डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि यह एक टीम वर्क है. सभी लोगों को मिलकर काम करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है