कोलकाता. माध्यमिक के कई परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड नहीं मिलने को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. गुरुवार को मामले की सुनवाई हुई. जस्टिस विश्वजीत बसु की पीठ ने माध्यमिक शिक्षा पर्षद को एडमिट कार्ड देने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. पर्षद ने एडमिट कार्ड को लेकर आवेदन लेने की प्रक्रिया बंद कर दी है. अदालत ने कहा कि आज (गुरुवार) शाम छह बजे तक पर्षद आवेदन पोर्टल स्कूलों के लिए खोल दे. उक्त पोर्टल पर स्कूल आवेदन कर सकते हैं. जिन छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है, उनके लिए स्कूल आवेदन कर सकेंगे. इनरोलमेंट होने पर रविवार को पर्षद कार्यालय जाकर एडमिट कार्ड संग्रह किया जायेगा. अदालत ने कहा कि इसे लेकर पर्षद अपनी वेबसाइट पर एक पब्लिक नोटिस जारी करेगा. साथ ही जिन स्कूलों की गलती से छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड मिलने में असुविधा हुई, उन स्कूलों पर कोर्ट ने 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है