कोलकाता. माकपा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की जगह पर संगठन में युवाओं को आगे लाने के लिए पहले भी कई कदम उठाये जा चुके हैं. अब एरिया कमेटी में सदस्यों की नियुक्ति में उम्र की सीमा निर्धारित की गयी. शनिवार को माकपा राज्य सचिवालय और केंद्रीय समिति के सदस्य श्रीदीप भट्टाचार्य की ओर से जारी विज्ञप्ति में एरिया कमेटी के गठन के लिए तीन दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसमें कहा गया है कि समिति के सदस्यों की औसत आयु कम करनी होगी और महिला प्रतिनिधियों को पर्याप्त स्थान देना होगा. इसके साथ ही कहा गया है कि जो लोग वोट देकर समिति के सदस्यों का चुनाव करेंगे, उन्हें मतपत्र पर अपने नाम के आगे अपनी उम्र भी लिखनी होगी. गौरतलब है कि आमतौर पर माकपा एरिया कमेटी के सदस्यों की संख्या 13 होती है. उसमें 40 फीसदी यानी पांच लोग 50 वर्ष से कम आयु के होने चाहिए. उन पांचों में से एक की उम्र 31 साल से कम, एक की उम्र 40 से कम और तीन सदस्य की आयु 50 से कम होनी चाहिए. एरिया कमेटी में दो महिलाओं को रखना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है