13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों को संरक्षण देने की नीति से बढ़ रहे अपराध

महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध प्रतिदिन बढ़ रहे हैं

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल सरकार की अपराधियों को संरक्षण देने की नीति ने अपराधियों के जहन से डर को समाप्त कर दिया है. इसकी वजह से राज्य में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. अब, उत्तर बंगाल में स्थित अलीपुरदुआर जिले के जयगांव में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आयी है, जो पश्चिम बंगाल की वास्तविक कानून-व्यवस्था को दर्शाती है. श्री अधिकारी ने कहा कि चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता के घर से करीब दो किलोमीटर पहले भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पीड़ित के परिवार के सदस्यों से मिलने से रोका जा सके. बुधवार को दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट व कालचीनी के विधायक बिशाल लामा पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया. श्री अधिकारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पीड़ित के परिवार से मिलने से रोककर पुलिस क्या छिपाने की कोशिश कर रही है? उन्हें जनप्रतिनिधियों को इस जघन्य अपराध के बारे में सच्चाई जानने से रोकने का निर्देश कौन दे रहा है? श्री अधिकारी ने कहा कि यह घटना पश्चिम बंगाल सरकार की घोर विफलता का एक और उदाहरण है, जो महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा करने में बार-बार विफल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें