Dakshineswar Mandir : पश्चिम बंगाल का मशहूर दक्षिणेश्वर मंदिर का क्षेत्र बैरकपुर कमिश्नरेट के अधीन है.लेकिन अब नबान्न ने इसे हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के अधीन लाने की पहल की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दक्षिणेश्वर को हावड़ा कमिश्नरी के अधीन लाना होगा. उनके मुताबिक, बेलूरमठ हावड़ा कमिश्नरेट के क्षेत्र में आता है. इसी तरह, अगर बाली ब्रिज से सटे गंगा के पूर्वी तट पर स्थित – दक्षिणेश्वर को भी उसी कमिश्नरेट के तहत लाया जाता है, तो काम में काफी सुविधा होगी.
दक्षिणेश्वर मंदिर में हर रोज आते है लाखों तीर्थयात्री
बता दें कि वर्तमान में, हावड़ा कमिश्नरेट गंगा के पश्चिमी तट से बाली ब्रिज क्षेत्र के आधे हिस्से – में कानून और व्यवस्था का प्रभारी है. बाकी जिम्मेदारी बैरकपुर कमिश्नरेट की है. ऐसे में दक्षिणेश्वर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर जहां लाखों तीर्थयात्री आते हैं, कभी-कभी ट्रैफिक जाम हो जाता है. जानकारों के मुताबिक इस फैसले से इस स्थिति में सुधार होगा. साथ ही उन्होंने डीजी राजीव कुमार से कहा कि आप इतने थानों के बारे में बातें न करें. आप सिर्फ पुलिस के बारे में सोच रहे है. मुझे पूरे राज्य के बारे में सोचना है.
Also Read : Cyclone Dana : बंगाल में ‘दाना’ से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार