घायल युवक एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किये गये वाहन को किया जब्त कोलकाता. नारकेलडांगा थाना क्षेत्र स्थित कैजर स्ट्रीट में मंगलवार तड़के 3.15 बजे बदमाशों ने एक प्रमोटर पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल प्रमोटर को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका नाम मोहम्मद इमरान (26) है. वह नारकेलडांगा नॉर्थ रोड का निवासी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह प्रमोटर को कॉल आया था. इसके बाद वह घर से निकला और कैजर स्ट्रीट पहुंचा. वहां चार बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गये. उधर, गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घर से बाहर निकले, तो देखा कि एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गयी. वहां से डॉक्टरों ने उसे एसएसकेएम अस्पताल स्थानांतरित कर दिया. इमरान के पिता शेख अब्दुल समद का आरोप है कि उनके बेटे पर गोलियां चलायी गयीं. हालांकि, गोली उसकी उंगली को छूकर निकल गयी. इसके बाद उसे सड़क पर गिरा कर पीटा गया. इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (2) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि पुलिस को फायरिंग का कोई सबूत नहीं मिला है. जांच में पता चला है कि इमरान पर चार बदमाशों ने हमला किया था. पुराने विवाद को लेकर यह घटना हुई है. वारदात में इस्तेमाल वाहन को पुलिस ने क्वेस्ट मॉल के पास से जब्त कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है