कोलकाता. जलपाईगुड़ी सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेजीएमसीएच) में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए घटना की जांच की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूत्रों ने बताया कि जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के गरलबाड़ी की रहने वाली 28 वर्षीय सुष्मिता रॉय गर्भवती थी और उसे जेजीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उसके पति गोपीनाथ ने बताया कि वह जलपाईगुड़ी में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की देखरेख में थी. कुछ सप्ताह पहले हीमोग्लोबिन में कमी देख उसे भर्ती किया गया था और उसे दो यूनिट रक्त चढ़ाया गया था. उसके डॉक्टर ने महिला का प्रसव निर्धारित किया था. जब वे सुबह उसे अस्पताल ले गये तो वह स्वस्थ थी. लेकिन शाम तक सब कुछ बदल गया. अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे एक इंजेक्शन और कुछ दवाइयां दीं, जिसके बाद वह अस्वस्थ महसूस करने लगी और अंततः बेहोश हो गयी. हमने ड्यूटी पर मौजूद मेडिकल स्टाफ को सूचित किया, जिन्होंने उसे सीसीयू में शिफ्ट कर दिया. हालांकि, उसे बचाया नहीं जा सका. घटना के संबंध में जेजीएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक कल्याण खान ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि कोई चिकित्सा लापरवाही नहीं थी. हालांकि, उसकी मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है